Thursday, August 11, 2011

आम आदमी ही मेरा भगवान: अण्णा हजारे

आम आदमी ही मेरा भगवान: अण्णा हजारे
समय ताम्रकर
बुधवार, 10 अगस्त 2011( 17:14 IST )
अण्णा हजारे ने फैसला कर लिया है कि वे सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे और 16 अगस्त से वे नई दिल्ली में अपना अनशन शुरू करने वाले हैं। इसे वे आजादी की दूसरी लड़ाई बताते हैं। अन्ना ने पूरे देशवासियों से आह्वान किया है कि वे अपने स्तर पर उन्हें सहयोग करते हुए इस लड़ाई का हिस्सा बनें।

अण्णा और उनके सहयोगी इन दिनों जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए सभी साधनों का सहारा ले रहे हैं। मुंबई में अण्णा से वेबदुनिया ने बातचीत की जिसमें अण्णा ने अपने बारे में बहुत सी अनकही बातें बताई, पेश उसके मुख्य अंश -

सरकार से आप क्या चाहते हैं?
मैं सिर्फ इतना चाहता हूं भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कानून बनाया जाए। भ्रष्टाचार के कारण गरीबों का जीना मुश्किल हो गया है। लोकपाल बिल लाया जाए ताकि हर आदमी लोकपाल से शिकायत कर सके। लोकपाल इस मामले की जांच करे। भ्रष्टाचारियों को उम्र कैद होनी चाहिए। उनकी संपत्ति को जब्त किया जाना चाहिए, लेकिन सरकार भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगी हुई है।

क्या इससे भ्रष्टाचार पर काबू पाया जा सकता है?
लोकपाल के जरिये हमें भ्रष्टाचार से मुक्ति मिल सकती है। सोचिए कि राइट टू इनफॉर्मेशन के जरिये ही आदर्श सोसायटी, 2 जी, कॉमनवेल्थ गेम्स जैसे कई घोटाले उजागर हुए। मंत्रियों को सजा मिली। मैं चाहता हूं कि सभी देशवासी इसके लिए आगे आएं।

एक आम आदमी आपकी कैसे मदद कर सकता है?
16 अगस्त से हम दिल्ली के जंतर मंतर पर ‘आजादी की दूसरी लड़ाई’ शुरू कर रहे हैं। पर जरूरी नहीं है कि सभी लोग नई दिल्ली पहुंच जाएं। अनशन करें। अपने घर, गांव, तहसील और शहर में रहकर भी वे मेरी मदद कर सकते हैं। वे सात दिनों की छुट्टी लें।

भ्रष्ट व्यवस्था के विरोध में सड़कों पर आएं। मौन रैली निकालें। इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाएं। और भी कई विकल्प हैं हर भारतीय को अपने स्तर पर भ्रष्टाचार का विरोध करना होगा। यदि सभी भारतीय सड़क पर उतर आएं तो सरकार के पास कोई चारा नहीं होगा।

आपने इस आंदोलन को ‘आजादी की दूसरी लड़ाई’ की संज्ञा क्यों दी?
आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों ने कभी नहीं सोचा होगा कि आजादी के कुछ वर्षों बाद हमारे देश की यह हालत हो जाएगी। गोरे मालिक चले गए तो काले मालिक आ गए। बजाय देश सेवा करने के वे अपनी तिजोरियां भर रहे हैं। आज चारों ओर दहशत का माहौल है, गुंडादगर्दी है, लूट है, भय है। यह कैसी आजादी है। हमें ‘वास्तविक आजादी’ चाहिए इसलिए हमें दूसरी बार यह लड़ाई लड़ना पड़ रही है।

समाज सेवा और देश सेवा की प्रेरणा आपको कहां से मिली?
अपनी मां से। उन्होंने मुझे सिखाया कि समाज के लिए हमें कुछ न कुछ करते रहना चाहिए। मेरी मां ने भी मेरे साथ अनशन में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि अनशन के जरिये जीवन मत समाप्त करना क्योंकि बहुत कुछ अभी करना है।

क्या आप कभी हताश या निराश हुए हैं?
मैं जब 26 वर्ष का था तो जिंदगी से निराश हो गया था। हर कोई पैसे के पीछे भाग रहा है। देश और समाज के लिए सोचने की फुर्सत किसी के पास नहीं। यह देख मैंने आत्महत्या का फैसला किया। तब नई दिल्ली स्टेशन पर स्वामी विवेकानंद की किताब मेरे हाथ लगी। स्वामी विवेकानंद की उस किताब को पढ़कर मुझे जीने का मकसद मिला।

क्या भगवान पर आप विश्वास करते हैं?
हां करता हूं, लेकिन मंदिर वाले भगवान पर नहीं। मैं तो नर को ही नारायण मानता हूं। मुझे तो हर दु:खी या पीड़ित आदमी में भगवान नजर आता है। मैं उनकी सेवा करने को ही पूजा मानता हूं।

क्या अनशन के दौरान आपको भूख नहीं लगती है?
सच कहूं तो पहले दिन तो भूख लगती है, लेकिन दृढ़ निश्चय से इस पर काबू पाया जा सकता है। दूसरे दिन भूख कम लगती है और तीसरे दिन से भूख लगना बंद हो जाती है।

आपने परिवार क्यों नहीं बसाया?
मैं सेना में रहा हूं और युद्ध में भी भाग लिया। उसी दौरान मैंने देश सेवा का फैसला ले लिया था। मां ने कई बार शादी का कहा, लेकिन मैं टालता रहा। शादी करता तो छोटा-सा परिवार होता। अब पूरा देश ही मेरा परिवार है। बिना शादी किए इतना‍ विशाल परिवार मुझे मिल गया।

अण्णा के साथ आए रेमन मैग्सेसे अवार्ड विजेता अरविंद केजरीवाल ने बताया कि वे 1992 में भारतीय लोक सेवा में चुने गए और आयकर विभाग में आयुक्त के पद पर रहे हैं। इस लड़ाई में उन्होने अपना जीवन देश को समर्पित कर दिया है। आज उनके पास मात्र दो जोड़ी कपड़ो के सिवा कुछ नहीं है।
आम आदमी ही मेरा भगवान: अण्णा हजारे

No comments:

Disclaimer

The contents posted on these Blogs are personal reflections of the Bloggers and do not reflect the views of the "Report My Signal- Blog" Team.
Neither the "Report my Signal -Blogs" nor the individual authors of any material on these Blogs accept responsibility for any loss or damage caused (including through negligence), which anyone may directly or indirectly suffer arising out of use of or reliance on information contained in or accessed through these Blogs.
This is not an official Blog site. This forum is run by team of ex- Corps of Signals, Indian Army, Veterans for social networking of Indian Defence Veterans. It is not affiliated to or officially recognized by the MoD or the AHQ, Director General of Signals or Government/ State.
The Report My Signal Forum will endeavor to edit/ delete any material which is considered offensive, undesirable and or impinging on national security. The Blog Team is very conscious of potentially questionable content. However, where a content is posted and between posting and removal from the blog in such cases, the act does not reflect either the condoning or endorsing of said material by the Team.
Blog Moderator: Lt Col James Kanagaraj (Retd)

Resources